Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 25 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कौशाम्बी के चायल से विधायक पूजा पाल के बीच जुबानी हमलों को दौर तेज हो गया है। अखिलेश यादव ने एक बार फिर पूजा पाल पर निशाना साधा। उन्होंने पूजा पाल के समर्थन में जारी पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आखिरकार यह पत्र कौन लिखवा रहा है?
अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह से पूजा पाल का सहारा लेकर पत्र जारी किया गया है वह किसने लिखा? उपमुख्यमंत्री या कोई और?
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद अगर पूजा पाल को कोई धमकी मिल रही हैं तो वह कौन दे रहा है। जबकि इसकी जांच के लिए सपा पहले ही जांच की मांग कर चुकी है। सपा ने रविवार को ही केंद्रीय गृह मंत्रालय से उनके (विधायक पूजा पाल) को जान के खतरे वाले दावों की जांच कराने का आग्रह किया ताकि सच्चाई सामने आ सके।
आजम खान पर लगा मुकदमा झूठा
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गायत्री प्रसाद की पत्नी ने हमारे खिलाफ वोट किया। सीएम से मुलाक़ात की और उन्हें वादा किया गया कि मुकदमे वापस होंगे। लेकिन गायत्री प्रसाद अभी भी जेल में है। आजम खान पर झूठा मुकदमा लगा। रमाकांत यादव को जेल भेजा गया। हर क्षेत्र के माफिया भारतीय जनता पार्टी में है, हो भी क्यों न जब मुख्यमंत्री ने खुद अपने केस वापस लिए हैं। जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं वो खुद ही उस गड्ढे में गिरते हैं।
पीडीए के साथ हो रहा अन्याय
इस सरकार में सबसे ज्यादा दु:खी कोई है तो वो पीडीए समाज के लोग हैं। हम सब लोग एक सूत्र में इसीलिए बंधे हैं क्योंकि हम लोगों के साथ लगातार इस सरकार में भेदभाव, अपमान हो रहा है, हमारे आरक्षण को छीना जा रहा है। पीडीए समाज के लोग यह संकल्प लेकर जा रहे हैं कि सामाजिक न्याय के राज की स्थापना के लिए अपना बूथ जीतकर समाजवादी पार्टी की पीडीए सरकार बनाने का काम करेंगे।
आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में आरक्षण का हक युवाओं को नहीं मिल पा रहा है। 69 हज़ार शिक्षक भर्ती वाले बच्चों को सम्मान नहीं मिला है। बड़े दुःख के साथ उस बहन ने कहा कि इस सरकार को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए। ये सरकार स्कूल नहीं खोल रही, शराब की दुकानें ज्यादा खोल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा