मीरजापुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी की सम्पूर्ण धनराशि पीड़िता को वापस दिलाई
मीरजापुर, 25 अगस्त (हि.स.)। थाना लालगंज साइबर क्राइम टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार हुई महिला की पूरी धनराशि वापस दिलाई है। ददरी थाना लालगंज क्षेत्र निवासी आंचल देवी पत्नी बसन्तलाल शर्मा के खाते से 29 अप्रैल से 13 मई के बीच अज्ञा
धनराशि लौटने पर पीड़िता ने थाना पहुंचकर पुलिस उच्चाधिकारियों व साइबर टीम का आभार व्यक्त करती पीडिता।


मीरजापुर, 25 अगस्त (हि.स.)। थाना लालगंज साइबर क्राइम टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार हुई महिला की पूरी धनराशि वापस दिलाई है।

ददरी थाना लालगंज क्षेत्र निवासी आंचल देवी पत्नी बसन्तलाल शर्मा के खाते से 29 अप्रैल से 13 मई के बीच अज्ञात साइबर ठगों ने 32,200 रुपये की ठगी की थी। इस संबंध में पीड़िता ने 15 मई को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर थाना लालगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम ने जांच शुरू की। अथक प्रयासों के बाद टीम ने पीड़िता की पूरी रकम बैंक खाते में वापस कराई।

धनराशि लौटने पर पीड़िता ने थाना पहुंचकर पुलिस उच्चाधिकारियों व साइबर टीम की सराहना की और आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्हें साइबर जागरूकता अभियान के तहत भविष्य में ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय भी बताए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा