लापता बालक को परिजनों को सौंपा
हरिद्वार, 25 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से एक सप्ताह पूर्व हर की पैड़ी से रेस्क्यू किए गए बालक को सोमवार को सकुशल उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया। उक्त बालक 6 महीने से अपने घर दिल्ली से लापता था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिं
बालक को परिजनों के सुपुर्द करते हुए


हरिद्वार, 25 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से एक सप्ताह पूर्व हर की पैड़ी से रेस्क्यू किए गए बालक को सोमवार को सकुशल उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया। उक्त बालक 6 महीने से अपने घर दिल्ली से लापता था।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को गश्त के दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र में एक बालक लावारिस हालत में गंगा किनारे बैठा मिला। उक्त बालक को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार खुला आश्रय गृह कनखल में रखा गया। परिजनों की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई। टीम ने निरंतर प्रयास कर बच्चे के परिजनों का पता लगाया। बालक की माता श्रीमती ममता पत्नी संजीव कुमार, निवासी वेस्ट घुंडा गंगोत्री बिहार, गढ़ी मंडू, उत्तर पूर्वी दिल्ली से सम्पर्क स्थापित किया गया। सोमवार शाम बालक को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां आवश्यक काउंसलिंग एवं वैधानिक कार्यवाही के उपरांत बालक को उसकी माता ममता की सुपुर्दगी में सकुशल सौंपा गया। बालक की माता ने नम आंखों से उत्तराखंड पुलिस एवं एएचटीयू हरिद्वार टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला