Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 25 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में सोमवार को गन्नौर के
निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने अपने क्षेत्र की अहम समस्याओं को जोरदार ढंग से
सदन में रखा। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में उठाए गए मुद्दों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई
नहीं हुई है। कई योजनाएं अधर में लटकी हैं, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
कादियान ने गन्नौर को नगर परिषद का दर्जा देने की पुरजोर मांग
की। उन्होंने कहा कि अन्य नगरपालिकाओं को नगर परिषद में बदला जा चुका है, जबकि गन्नौर
की आबादी और क्षेत्रफल तेजी से बढ़े हैं। इसके बावजूद सरकार ने अब तक इस पर कोई निर्णय
नहीं लिया।
उन्होंने बताया कि गन्नौर का सरकारी कॉलेज तीसरे सत्र में
पहुंच गया है, लेकिन आज भी स्कूल भवन में चल रहा है। बारिश में छात्रों को भारी दिक्कत
आती है। भवन निर्माण के लिए जमीन पंचायत से मिल चुकी है, अब सरकार को फाइल अटकाने की
बजाय मंजूरी देकर तुरंत काम शुरू करना चाहिए।
जलभराव की समस्या को उन्होंने सबसे गंभीर बताते हुए कहा कि
बरसात में पूरा शहर तालाब बन जाता है। स्ट्रॉम वाटर निकासी के काम में तेजी लाने की
मांग भी रखी। कादियान ने गन्नौर बाईपास की पुरानी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि बागवानी
मंडी के कारण रोज भारी वाहन आते हैं और जाम लगता है। बजट के चलते प्रस्ताव अटका हुआ
है, लेकिन बाईपास अब जरूरी हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने गन्नौर अस्पताल की नई इमारत
को मंजूरी देने, रेलवे स्टेशन पर गीता जयंती ट्रेन का ठहराव करने की मांग भी रखी। उन्होंने
सरकार से इन सभी मुद्दों पर जल्द कार्रवाई करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना