Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 25 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को देखते हुए नगर निगम ने आखिरकार कुत्ते पकड़ने और उनकी नसबंदी की टेंडर प्रक्रिया सोमवार को पूरी कर ली है। बीते 9 जुलाई से ही यह अभियान पूरी तरह बंद पड़ा था।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के अनुसार का दावा है कि अगले 5 सितम्बर से यह अभियान दोबारा से शुरू हो जाएगा। फिलहाल शहर की गलियों और वार्डों में 50 हजार से अधिक आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब सम्बंधित एजेंसी के अभिलेखों की जांच और सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद बंगला गांव स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर से संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने सोमवार को बताया कि तीन एजेंसियों ने टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। इसमें से एक एजेंसी का चयन कर लिया गया है, जिसके अभिलेखों की जांच की जा रही है। अगले दस दिनों में सेंटर को फिर से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। संचालन शुरू होते ही अभियान चलाकर तेजी से बंध्याकरण का कार्य किया जाएगा। इस सेंटर पर प्रतिदिन औसतन 20 कुत्तों की नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है। जिससे शहरवासियों को आवारा कुत्तों से राहत मिलने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल