बागपत में 2323 कन्याओं काे मिला सामूहिक विवाह योजना का लाभ
बागपत में 2323 कन्याओं काे मिला सामूहिक विवाह योजना का लाभ
फाइल फोटो


बागपत, 25 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने बागपत की 2323 बेटियों को सौगात देकर उन पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम किया है। योजना के अंतर्गत वर्ष 2018 से 2025 तक 2323 कन्याओं को इसका लाभ मिला है। सरकार ने योजना की राशि 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी है।

बागपत और आसपास के जिलों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का बड़ा असर दिखाई दे रहा है। वर्ष 2018 से लेकर मार्च 2025 तक जनपद बागपत में 2323 शादियां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सम्पन्न हो चुकी हैं। इन शादियों ने न केवल गरीब परिवारों की बेटियों को सम्मानपूर्वक जीवन की नई शुरुआत दी, बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि बेटियों की शादी अब चिंता नहीं, बल्कि खुशियों का पर्व है।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल का कहना है कि सरकार और समाज ने मिलकर जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को सपनों की उड़ान दी। यह योजना हजारों घरों में खुशहाली और मुस्कान लेकर आई है और आगे भी हजारों परिवारों को सहारा देने का काम करेगी। बताया कि योजना में 51 हजार रुपये की राशि से सहायता का प्रावधान था जो अब बढ़ाकर एक लाख कर दी गयी है।

जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जरूरतमंद परिवारों तक इस योजना की जानकारी पहुँचाना जरूरी है। जानकारी के अभाव में गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादी में भारी आर्थिक बोझ उठाने को मजबूर हो जाते हैं, जबकि सरकार उनकी मदद के लिए पूरी तरह तैयार है। यदि हम सभी अपने आस-पड़ोस, गाँव और समाज में ऐसे परिवारों को इस योजना के बारे में बताएँगे और उन्हें आवेदन की प्रक्रिया में मदद करेंगे, तो न केवल उनकी बेटियों की शादी सम्मानपूर्वक हो सकेगी बल्कि समाज में सामूहिक सहयोग और संवेदनशीलता की एक मिसाल भी कायम होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी