Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- विशेष साज-सज्जा, पूजन-अर्चन सहित भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के होंगे नियमित आयोजन
- देश के प्रसिद्ध अनेक भजन गायक भी देंगे अपनी प्रस्तुतियां
इंदौर, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 10 दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव 27 अगस्त से प्रारंभ होगा। महोत्सव के दौरान मंदिर में विशेष साज-सज्जा की जाएगी। विधि-विधान के साथ नियमित पूजन-अर्चन होंगे और 10 दिन तक भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी होंगे। इस बार देश के प्रसिद्ध अनेक भजन गायक भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त को सुबह 10 कलेक्टर सह अध्यक्ष आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त सह प्रशासक शिवम वर्मा, श्री गणपति मंदिर खजराना प्रबंध समिति द्वारा आयोजित ध्वजा-पूजन और लड्डू प्रसादी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा मगंलाचरण तथा शाम 7 बजे कल्पना झोकरकर की संगीतमय प्रस्तुति होगी।
इसी तरह 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा गायन होगा और शाम 7.30 बजे नेशनल स्कूल ऑफ कत्थक द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, जबकि 30 अगस्त को शाम 5 बजे अन्नक्षेत्र के आजीवन सदस्यों का सम्मान होगा। इस अवसर पर स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया है। इसी दिन रात्रि 8 बजे ऋषि कुमार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या आयोजित की गई है। अगले दिन 31 अगस्त को शाम 5 बजे कला प्रस्तुति होगी। रात्रि 8 बजे अश्विनी पाठक द्वारा सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया है।
01 सितम्बर को शाम 6 बजे से नादयोग गुरुकूल द्वारा कत्थक - भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी जायेगी। पाटीदार योगा सेन्टर द्वारा गीतायन एवं स्वर मंदिर म्यूजिकल योगा की प्रस्तुति होगी। 02 सितम्बर को शाम 7 बजे भजन संध्या होगी, इसमें भजन गायक रतन मोहन शर्मा द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। 03 सितम्बर को शाम 7 भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर के भजन होंगे। 04 सितम्बर को शाम 7 बजे भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक कौशलेन्द्र शर्मा (शर्मा बंधु) सुरमय प्रस्तुतियां देंगे। सभी कार्यक्रम श्री गणपति मंदिर खजराना परिसर स्थित प्रवचन हॉल में होंगे। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आग्रह किया गया है कि मंदिर द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों में सहयोग हेतु दान राशि के लिए क्यू आर कोड का उपयोग भी किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर