Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 23 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित सिद्धार्थनगर के टाउन हाल इलाके में बीती रात दो समूहों के बीच हुई झड़प में दो पुलिस कर्मी सहित आठ लोग घायल हो गए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इस घटना की गहन छानबीन जारी है।
कोल्हापुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि सिद्धार्थनगर के सर्किट बेंच भवन के पास दो समुदायों के बीच गलतफहमी के कारण तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की। स्थिति अब नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है। योगेश कुमार ने कहा कि आज सुबह दोनों समूहों के नेताओं की बैठक की गई है। इस बैठक में दोनों समूहों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की भी अपील की गई है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बीती रात टाउन हाल में सर्किट हाउस के पास एक फुटबॉल क्लब के वर्षगांठ दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर बनाए गए मंच को हटाने एक समूह ने करना शुरु कर दिया, जबकि आयोजकों ने मंच हटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों समूहों के बीच कहासुनी हो गई और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। बाद में एक कार और टेंपो में आग लगा दी गई और छह अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो कर दिए गए। इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों समूहों को समझाकर शांत किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस घटना में दो पुलिसकर्मी समेत दोनों समूहों के आठ लोग घायल हो गए, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की छानबीन की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव