सिरमौर में भूस्खलन से राजगढ़-हरिपुरधार सड़क बाधित, बसें फंसीं
नाहन, 23 अगस्त (हि.स.)। सिरमौर जिले में मूसलाधार बारिश के बीच राजगढ़-हरिपुरधार मार्ग घंडूरी के पास भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया है। यहां सड़क का एक हिस्सा ढह जाने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। हालांकि, छोटे वाहन और दोपहिया सवार रि
सिरमौर में भूस्खलन से राजगढ़-हरिपुरधार सड़क बाधित, बसें फंसीं


नाहन, 23 अगस्त (हि.स.)। सिरमौर जिले में मूसलाधार बारिश के बीच राजगढ़-हरिपुरधार मार्ग घंडूरी के पास भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया है। यहां सड़क का एक हिस्सा ढह जाने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। हालांकि, छोटे वाहन और दोपहिया सवार रिस्क लेकर गुजरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगातार खतरा बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार घंडूरी रेस्ट हाउस के समीप सड़क बाधित होने से दोनों ओर बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। शिमला, सोलन, राजगढ़ और हरिपुरधार की ओर जाने वाली बसें फंसी हुई हैं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क की निचली ओर भूस्खलन हुआ है जबकि ऊपर विशाल चट्टानें लटकी हुई हैं, जो कभी भी दरक सकती हैं। ऐसे में बड़े वाहनों के गुजरने के लिए बिल्कुल जगह नहीं बची है।

स्थिति इतनी खतरनाक है कि लोक निर्माण विभाग की मशीनरी को मौके पर लगाना भी जोखिम भरा साबित हो सकता है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि जितने भी ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं, वहां मशीनरी तैनात की गई है और बारिश से बंद हुई सड़कों को बहाल करने का काम लगातार जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर