Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 23 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार पर बीती रात गोरखपुर से मुबई आई कुशी नगर एक्सप्रेस एसी बोगी क्रमांक बी-२ के शौचालय में बच्चे शव मिलने से हडक़ंप मच गया। पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर राजावाड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना की गहन छानबीन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और जीआरपी की टीम संयुक्त रुप से कर रही हैं। पुलिस टीम ने कहा कि इस घटना की अधिकृत जानकारी जांच के बाद दी जाएगी।
स्थानीय सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गोरखपुर से चलकर कुशीनगर एक्सप्रेस शुक्रवार की रात को करीब डेढ़ बजे एलटीटी पहुंची थी। इस ट्रेन की साफ सफाई करने वाले स्टाफ ने बी-२ बोगी के शौचालय के कूड़ेदान में बच्चे का शव देखा और इसकी जानकारी वरिष्ठ स्तर पर दी। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि शनिवार को मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने भी इस मामले की जानकारी ली है और जांच शुरु कर दिया है। मामले की छानबीन सीसीटीवी के सहयोग से की जारी है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों को भी अलर्ट किया गया है ,वहां के सीसीटीवी फुटैज भी मंगाए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव