Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 23 अगस्त (हि.स.)। जिला सिरमौर में अवैध खनन और खनिज के अवैध परिवहन पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग ने शुक्रवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने कोलर, शंभूवाला और कालाअंब क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया और खनिज से लदे छह डंपरों को रंगे हाथों पकड़ा।
जैसे ही इन डंपरों को जांच के लिए रोका गया, मौके पर हड़कंप मच गया। जांच के दौरान किसी भी वाहन चालक के पास न तो रॉयल्टी पर्ची थी और न ही ई-परिवहन पास। इसे खनन नियमों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए खनन विभाग ने सभी छह डंपरों को जब्त कर लिया और उन पर कुल लगभग ₹1.5 लाख का जुर्माना लगाया गया।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व नाहन के माइनिंग इंस्पेक्टर निशांत शर्मा ने किया। देर रात तक चले इस अभियान में विभाग की टीम ने सख्ती दिखाते हुए बिना वैध दस्तावेज़ों के किसी भी वाहन को आगे नहीं बढ़ने दिया।
जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग अवैध खनन के खिलाफ लगातार सक्रिय है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पर्यावरण और स्थानीय संसाधनों पर भी गहरा प्रभाव डालता है। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी नियमों के उल्लंघन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर