Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 23 अगस्त (हि.स.)। जिला सिरमौर में भारी बारिश के कारण नाहन-कोलावाला भूड़ सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। सुबह करीब 7 बजे गुलेरिया खड्ड के समीप अचानक भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया और यातायात दोनों ओर से ठप हो गया।
सड़क बंद होने के कारण सैकड़ों वाहन फंस गए और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विद्यालयों और कॉलेजों में जाने वाले छात्र, स्टाफ सदस्य, विभिन्न विभागों के कर्मचारी तथा कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाले कामगार अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच सके।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई घंटे बीत जाने के बावजूद सड़क अभी भी बंद है। लगातार मलबा गिरने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है।
उधर, लोक निर्माण विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दो जेसीबी मशीनें तैनात की हैं, जो मलबा हटाने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन लगातार मलबा गिरने के चलते राहत कार्यों में बाधा आ रही है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जनवेज़ा ने बताया कि सड़क मार्ग सुबह 7 बजे से बंद है। हमारी टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन मलबा रुक-रुक कर आ रहा है, जिससे काम में रुकावट हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर