Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 23 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को पंचकूला के सेक्टर-3 में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। यह भवन 50 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संस्थान उच्च गुणवत्ता वाले थिंक टैंक की भूमिका निभाएगा, जो हरियाणा सरकार को अत्याधुनिक नीति सलाह, डेटा-आधारित और नवाचारी समाधान प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे वित्तीय निर्णयों की रीढ़ बनेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान का विजन सातवीं राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों और वर्ष 2030 तक के सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रति हरियाणा की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस पहल से हरियाणा में वित्तीय प्रबंधन को नई दिशा और गति मिलेगी।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि वित्त प्रबंधन एक अहम विषय है। एक बेहतर वित्त प्रबंधन प्रदेश के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प किया है। इस संकल्प को पूरा करने में हरियाणा का अहम योगदान होगा। स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान हरियाणा सरकार का एक सर्वोच्च संस्थान है जो वितीय नीति, अनुसंधान और सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन पर कार्य करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा