हरियाणा : 7 माह में हुई 530 हत्याएं, सरकार ने जारी की एक दशक की रिपाेर्ट
चंडीगढ़, 23 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में इस साल जुलाई माह तक हत्या के कुल 530 मामले में सामने आए हैं। प्रदेश सरकार ने यह जानकारी विधानसभा में इनेलाे विधायक अर्जुन चाैटाला द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में दी है। चाैटाला ने सरकार से पिछले 10 साल में हुई
हरियाणा : 7 माह में हुई 530 हत्याएं, सरकार ने जारी की एक दशक की रिपाेर्ट


चंडीगढ़, 23 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में इस साल जुलाई माह तक हत्या के कुल 530 मामले में सामने आए हैं। प्रदेश सरकार ने यह जानकारी विधानसभा में इनेलाे विधायक अर्जुन चाैटाला द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में दी है।

चाैटाला ने सरकार से पिछले 10 साल में हुई अपराधिक घटनाओं के बारे में पूछा था। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि 2025 में 31 जुलाई तक राज्य में 530 हत्याएं, 2316 अपहरण और फिरौती के लिए 12 अपहरण की घटनाएं हुई हैं। महिलाओं के विरुद्ध अपराध में राज्य में रेप के 779 मामले, अपहरण के 771 मामले, छेड़छाड़ के 662 मामले और दहेज हत्या के 80 मामले दर्ज किए गए हैं। अनुसूचित जातियों के विरुद्ध अपराध के कुल 557 मामले दर्ज किए गए हैं। बच्चों के विरुद्ध अपराधों में पोक्सो अधिनियम के तहत 1106 मामले दर्ज किए गए हैं।

हरियाणा सरकार ने इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल के सवाल के जवाब में कहा है कि वर्ष 2024 के दौरान फोन पर धमकी देकर वसूली के आरोप में 168 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 114 मामलों में गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इन केसों को सुलझाने में कॉल इंटरसेप्शन प्रणाली की मदद ली जा रही है।

इस रिपोर्ट में हर तरह के अपराध तथा सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का ब्यौरा दिया गया है। सरकार ने कहा है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए 106 लॉ एंड ऑर्डर कंपनियां तैनात की गई हैं, इन कंपनियों को किसी भी कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। इसके साथ ही इन्हें हाईटेक दंगा-रोधी एक्यूपमेंट से भी पूरी तरह लैस किया गया है।

हरियाणा में 2021 में आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली, यानी डायल 112 की स्थापना की गई है, जिससे अपराध से निपटने और कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने में रिस्पांस टाइम में कमी आई है। मास मैनेजमेंट के लिए ड्रोन और अन्य तकनीकों उपयोग किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा