विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही प्रदेश सरकार: रवि बहादुर
हरिद्वार, 23 अगस्त (हि.स.)। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने प्रदेश की धामी सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने व विपक्षी विधायकों पर सदन ना चलाने जैसे झूठे वक्तव्य देने के आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों के सम
पत्रकारों से वार्ता करते हुए


हरिद्वार, 23 अगस्त (हि.स.)। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने प्रदेश की धामी सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने व विपक्षी विधायकों पर सदन ना चलाने जैसे झूठे वक्तव्य देने के आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार को जमकर कोसा।

प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों के समक्ष रवि बहादुर ने कहा कि आज प्रदेश की धामी सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों को उठा रहे विपक्ष की आवाज को दबाने में लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर विपक्षी नेताओं संग दुर्व्यवहार किया जा रहा है। कहीं नेता प्रतिपक्ष के साथ मारपीट हो रही है तो वहीं विधायक पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आखिर सरकार उत्तराखंड पुलिस से क्या करवाना चाह रही है। आज धामी सरकार उत्तराखंड कि पुलिस से मित्र पुलिस का तमगा छीनकर उसे गुंडा पुलिस साबित कराने पर तुली है।

प्रदेश में स्मार्ट मीटर को लेकर किसान धरने पर बैठे थे तो उनके संग मारपीट की गई। बता दें कि स्मार्ट मीटर के विरोध में किसान संगठन कई दिनों से बहादराबाद टोल प्लाजा पर धरने पर बैठा है। विपक्ष का कहना है कि पूर्व में प्रदेश सरकार ने साफ किया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला