Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 23 अगस्त (हि.स.)। लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर के गांव मोहम्मदपुर कुन्हारी में शुक्रवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। एक दामाद ने अपने चार जीजा और उनके साथियों पर फायरिंग करने का गंभीर आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार नजीबुदौला कॉलोनी, नजीबाबाद (बिजनौर) यूपी निवासी सुहैल पुत्र मोहम्मद जावेद का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसके मां-बाप ने उसे 10 दिन पहले घर से निकाल दिया था। इसके बाद से वह अपने ससुराल मोहम्मदपुर कुन्हारी में रह रहा था। शुक्रवार दिन में सुहैल के माता-पिता, बहनें और जीजा बातचीत के लिए ससुराल पहुंचे। कुछ ही देर में कहासुनी गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। देर शाम चारों जीजा अनस, छोटू, मुजम्मिल और कादिर ने धमकी दी कि यदि वह घर नहीं लौटा तो जान से मार देंगे।
सुहैल ने बताया कि रात करीब पौने दस बजे उसका जीजा अनस तीन अज्ञात साथियों के साथ दो बाइक पर आया और घर के बाहर तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। पीडि़त का दावा है कि पुलिस ने मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद किया है, हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही।
सुल्तानपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि 112 पर गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। फिलहाल पीडि़त की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला