Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 23 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित मां गंगा आश्रम के महन्त बसन्त दास ने कुछ लोगों पर आश्रम कब्जाने की नियत से उन्हें परेशान करने के आरोप लगाए है। कहा कि शिकायत करने पर पुलिस भी साथ नहीं दे रही।
प्रेस क्लब हरिद्वार में आश्रम के महन्त ठाकुर बसन्त दास ने आरोप लगाते हुए बताया कि आश्रम का ही एक सेवादार कुछ बाहरी लोगों के साथ मिलकर उन पर दबाव बनाकर उन्हें आश्रम से बाहर करने की धमकी दे रहा है। यही लोग बिजली एवं जल विभाग में मेरी झूठी शिकायत करके अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे है। इस सम्बन्ध में जब मैंने पुलिस से शिकायत की, तो वहां भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इससे मुझे हर समय जान का भय बना रहता है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला