Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 23 अगस्त (हि.स.)। सीटू जिला सिरमौर का 14वां जिला सम्मेलन शनिवार को जिला परिषद मीटिंग हॉल में शुरू हुआ। इस सम्मेलन में विभिन्न यूनियनों से 120 डेलिगेट ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन सीटू राज्य महासचिव कामरेड प्रेम गौतम ने किया।
अपने संबोधन में प्रेम गौतम ने कहा कि मजदूर वर्ग के अधिकारों की रक्षा करना और उनके हितों के लिए संघर्ष करना सीटू का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने मजदूरों से एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। गौतम ने कहा कि मौजूदा समय में मजदूर वर्ग कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिनका मुकाबला मजबूत संगठन और सामूहिक प्रयासों से ही किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सीटू की गतिविधियों को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि मजदूरों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। सम्मेलन में मजदूर वर्ग के मुद्दों और उनके समाधान को लेकर गहन चर्चा की गई।
इस अवसर पर डेलिगेट्स ने भी अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सुझाव दिए। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मजदूर वर्ग के अधिकारों की रक्षा करना, उनके हितों के लिए संघर्ष करना और सीटू की गतिविधियों को और सशक्त बनाना तय किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर