Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 23 अगस्त (हि.स.)। अमावस्या पर गांव पांडू पिंडारा में शनिवार को स्नान करने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
कैथल जिला का गांव राहडा निवासी 18 वर्षीय अजय शनिवार को अमावस्या पर पूजा अर्चना के लिए गांव पांडू पिंडारा तीर्थ पर आया हुआ था। तीर्थ में नहाते समय वह रेलिंग के पार चला गया और गहराई में समा गया। तीर्थ में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की नजर डूब रहे अजय पर पड़ी। जिन्होंने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद तीर्थ में रेसक्यू अभियान चला कर अजय को तीर्थ से बाहर निकाल नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन तथा सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा