Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 23 अगस्त (हि.स.)। वियतनाम की उपराष्ट्रपति वो थी आन्ह शुआन नेपाल की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर शनिवार को काठमांडू पहुँचीं।
नेपाल के उपराष्ट्रपति रामसहाय यादव के मैत्रीपूर्ण निमंत्रण पर वियतनाम की उपराष्ट्रपति का त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विदेश मंत्री डा आरजू राणा और वरिष्ठ नेपाली अधिकारियों ने स्वागत किया।
वियतनाम के तरफ से नेपाल की यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है। उपराष्ट्रपति शुआन 25 अगस्त को स्वदेश लौटेंगी। मंत्रालय ने बताया कि यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति यादव और उनके समकक्ष शुआन के बीच 24 अगस्त को काठमांडू में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय बैठक हाेगी।
उपराष्ट्रपति शुआन अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के साथ अलग-अलग शिष्टाचार मुलाकात करेंगी।
वियतनाम के उपराष्ट्रपति की यह नेपाल यात्रा विशेष महत्व रखती है क्योंकि यह नेपाल और वियतनाम के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास