Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 23 अगस्त (हि.स.)।रेडक्रॉस सोसाइटी एवं प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जिला अस्पताल पौड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली और कुल 16 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव केशर सिंह असवाल ने बताया कि समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से समय-समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जो किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाने का कार्य करता है।
उन्होंने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि लोग हमेशा से समाजसेवा और जनहित के कार्यों में आगे रहते आए हैं। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी के कारण कई बार गंभीर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रक्तदान करने वाले लोग किसी का जीवन बचाने का पुण्य कार्य करते हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में ऐसे शिविरों में भाग लें और समाज को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने में योगदान दें। इस दौरान उन्होंने रक्तदान करने आए लोगों को प्रमाण पत्र भी दिये।
इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. देव भट्ट, मदन मोहन नौडियाल, प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी संस्था से रतन पटवाल, पूरण नेगी, आरती नेगी, शिल्वी आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह