Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई,23 अगस्त ( हि. स.) । ठाणे राज्य का एक सांस्कृतिक समृद्ध शहर है इसकी खूबी पहचानते हुए स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे ने यह अनूठा राम गणेश गडकरी रंगायतन नाट्य सभागृह निर्माण कराया था।इसकेबाद अभी तक इस विशाल नाट्यग्रह में हजारों नाटकों के प्रयोग हो चुके है । ठाणे शहर के विधायक और समाज सेवक संजय केलकर का कहना है कि मुंबई ठाणे जिले के अलावा यहां इस नाट्यग्रह में राज्य से दूर दूर से नाट्यकर्मी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है। ठाणे के कलाकारों ने नृत्य,संगीत अभिनय और गायन क्षेत्र में मुंबई ठाणे का नाम रोशन किया है।संजय केलकर का कहना है कि इस नाट्यग्रह के निर्माण के बाद कई दफा इसका रंग रोगन और नवीनीकरण किया गया लेकिन यहां इस नाट्यग्रह में कलाकार जब अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने दूर से आते है तो उनको रिहर्सल करने का समय नहीं मिलता है।ठाणे शहर के विधायक और बीजेपी के दिग्गज नेता केलकर का कहना है कि वह स्वयं भी एक संस्कृत शिक्षक के पुत्र होने से और स्कूल कॉलेज में रंगमंच से जुड़े होने के बाद महसूस करते है कि जब रंगमंच के कलाकर को एकाएक जब नाटक के मंच पर प्रदर्शन करने उतारा जाता है तो उसके लिए थोड़ा समय अभ्यास की आवश्यकता होती है।केलकर का मानना है कि उन्होंने स्वयं परम हंस रामकृष्ण के चरित्र और संयस्थ ज्वालामुखी नाटकों के कई देशों उन्हें प्रयोग( अभिनय) करने का मौका मिला है।उन्होंने इसके साथ ही उन्होंने छत्रपति महाराज शिवाजी की भूमिका भी निभाई है। और इन सभी मंचन के लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला है।शायद ठाणे मुंबई में वे एकमात्र ऐसे विधायक हैं जिन्हें रंगमंच पर प्रदर्शन करने का गौरव मिला है।उन्होंने कहा कि इसलिए कलाकारों की पीड़ा को वह अच्छी तरह से समझते है।लंबे दूर से आने वाले थके हारे कलाकारों को विश्राम और कला का सर्वोतम प्रदर्शन करने के लिए अभ्यास का सख्त जरूरत होती है।लेकिन ठाणे के इस विशाल नाट्यग्रह में वीआईपी रूम है अच्छी कैंटीन विशाल परिसर है पर एक छोटा सा ही रिहर्सल रूम नहीं होने से कलाकारों को अभ्यास का मौका नहीं मिलता है।
संजय केलकर का कहना है कि इस नाट्यग्रह में वीआईपी संस्कृति है और सारा काम रिमोट कंट्रोल से होता है।यदि यह सही है तो या सिस्टम ठीक नहीं है । ठाणे मनपा का राम गणेश गडकरी रंगायतन नाट्य मंच एक सांस्कृतिक धरोहर है इसलिए इसे राजनीति से दूर रखना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा