Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के तुलसीपुर रेलवे स्टेशन से ठीक पहले हरैया तिराहे पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस (15068) के आगमन से पहले रेलवे फाटक बंद किया जा रहा था, तभी तेज रफ्तार एक ऑटो रिक्शा बैरियर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलवे बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया और उसका सेंसर भी खराब हो गया। इसके चलते गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को आउटर पर रोकना पड़ा।
सूचना पर रेलवे कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की। फाटक के दोनों ओर अस्थायी रूप से पाइप लगाकर सड़क यातायात रोका गया, जिसके बाद ट्रेन को तुलसीपुर स्टेशन तक लाया गया। इस दौरान हरिया तिराहे पर करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और पुलिस भी मौके पर पहुंची। आवागमन पूरी तरह रोक दिया। इसके बाद अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त बैरियर को दुरुस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कराई। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही यातायात को पुनः बहाल किया जा सका।
स्टेशन मास्टर रणंजय सिंह ने बताया कि गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पहले तुलसीपुर की ओर आ रही थी। ठीक उसी समय तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा फाटक पर बंद हो रहे बैरियर से टकरा गया, जिससे रेलवे की व्यवस्था प्रभावित हो गई। तत्काल सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई और आफ टीम मौके पर पहुंची।
रेलवे पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो रिक्शा को अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन