तोमर बंधुओं की तीन हजार स्क्वायर फीट की संपत्ति कुर्क
रायपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग मामले में फरार चल रहे ह‍िस्‍ट्रीशीटर तोमर बंधुओं वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पर प्रशासन ने शन‍िवार को बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को सेशन कोर्ट द्वारा तोमर बंधुओं की अग
ह‍िस्‍ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की संपत्ति कुर्क


रायपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग मामले में फरार चल रहे ह‍िस्‍ट्रीशीटर तोमर बंधुओं वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पर प्रशासन ने शन‍िवार को बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को सेशन कोर्ट द्वारा तोमर बंधुओं की अग्रिम जमानत खारिज किए जाने और संपत्ति कुर्क करने की मंजूरी मिलने के बाद आज जिला प्रशासन की टीम ने उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एसडीएम नंद कुमार चौबे, तहसीलदार पुलिस की टीमों ने तोमर बंधुओं के भाठागांव स्थित तोमर बंधुओं के साईं विला मकान और जमीन को कुर्क किया है। कुर्क की गई संपत्ति कुल तीन हजार स्क्वायर फीट है, जिसमें वीरेंद्र और रोहित दोनों भाइयों की 1,500-1,500 स्क्वायर फीट की संपत्ति है। इसके अलावा राजधानी के आसपास स्थित उनकी तीन और जमीनों की कुर्की की कागजी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

उल्‍लेखनीय है क‍ि तोमर बंधुओं के लगातार दो महीने से फरार रहने के चलते एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने पहले ही दोनों भाइयों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा है। साथ ही पुलिस ने उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की मांग कोर्ट से की थी, जिसे बुधवार को अदालत ने मंंजूरी दे दी। कोर्ट से कलेक्टर को कुर्की के आदेश मिलने के बाद प्रशासनिक टीम ने यह कार्रवाई शुरू कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल