Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर-27 स्थित स्ट्रे डॉग शेल्टर होम में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब कुछ एनजीओ प्रतिनिधि और पशु-प्रेमी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। उनका आरोप था कि शेल्टर होम में रखे कुत्तों के साथ क्रूरता की जा रही है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इन कुत्तों को रिहा किया जाना चाहिए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर
पहुंची।
पुलिस अधिकारी के अनुसार स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रदर्शनकारियों को शेल्टर होम का निरीक्षण करने की अनुमति दी। इसके लिए प्रदर्शनकारियों के समूह बनाए गए, प्रत्येक समूह में 5-5 सदस्य शामिल किए गए।
जांच के दौरान पाया गया कि शेल्टर में कुल 113 आवारा कुत्ते रखे गए हैं। सभी कुत्ते स्वस्थ अवस्था में थे और उनके साथ किसी भी तरह की क्रूरता या दुर्व्यवहार के कोई संकेत नहीं मिले। केवल एक कुत्ता बीमार पाया गया, जो पहले से ही उचित इलाज ले रहा था वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाए जाने के बाद माहौल शांत हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी