Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 23 अगस्त (हि.स.)। विंध्याचल धाम में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या और जाम की समस्या को देखते हुए मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। शनिवार को नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने इस परियोजना का भूमि पूजन किया। करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क श्रद्धालुओं की सुविधा में बड़ी भूमिका निभाएगी।
परियोजना के तहत दूधनाथ तिराहा से राम गया घाट तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। दूधनाथ तिराहा से बरतर तक सड़क की चौड़ाई 50 फीट, बरतर से पटेंगरा नाला तक बस्ती क्षेत्र में 46 फीट और पटेंगरा नाला से राम गया घाट तक फिर से 50 फीट रहेगी।
इस परियोजना के कारण 247 से अधिक मकान, दुकानें और होटल प्रभावित होंगे। प्रशासन ने प्रभावित लोगों को नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। वहीं, व्यापारियों ने मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था पहले सुनिश्चित करने की मांग की है।
विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि हाल के वर्षों में विंध्याचल धाम में विकास कार्यों के चलते श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ी है। विशेष अवसरों और त्योहारों पर भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क चौड़ीकरण आवश्यक है। सड़क चौड़ी होने से मंदिर तक पहुंचना आसान होगा और त्योहारों, नवरात्रि मेले के समय जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रदीप मिश्र, पंकज तिवारी, महेंद्र जायसवाल, लाल भट्ट सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा