कमरहाटी में शिक्षक पर हमला, शराब पीने का विरोध करने पर सड़क पर की गई मारपीट
कमरहाटी , 23 अगस्त (हि.स.)। कमरहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 31 में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है । आरोप है कि शराब सेवन का विरोध करने पर स्थानीय शिक्षक निरुपम पाल को कुछ युवकों और युवतियों ने सड़क पर घेरकर बेरहमी से पीटा। घटना में शिक्षक ग
कमरहाटी में शिक्षक पर हमला, शराब पीने का विरोध करने पर सड़क पर की गई मारपीट


कमरहाटी , 23 अगस्त (हि.स.)। कमरहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 31 में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है । आरोप है कि शराब सेवन का विरोध करने पर स्थानीय शिक्षक निरुपम पाल को कुछ युवकों और युवतियों ने सड़क पर घेरकर बेरहमी से पीटा। घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार, सड़क किनारे कुछ युवक-युवतियां शराब पी रहे थे। जब शिक्षक निरुपम पाल ने इस पर आपत्ति जताई तो वे लोग आक्रोशित होकर उन पर हमला कर बैठे।

पीड़ित शिक्षक ने बेलघरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय