तमलुक हेड पोस्ट ऑफिस तीन दिनों से ठप, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी
तमलुक , 23 अगस्त (हि.स.)। तमलुक हेड पोस्ट ऑफिस में पिछले तीन दिनों से कामकाज पूरी तरह बाधित है। 20 अगस्त को अचानक सर्वर से जुड़ा राउटर जल जाने के कारण इंटरनेट सेवा ठप हो गई। नतीजा, पत्र भेजने से से लेकर बैंकिंग संबंधी सभी कार्य प्रभावित हैं। इस पोस
तमलुक हेड पोस्ट ऑफिस तीन दिनों से ठप, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी


तमलुक , 23 अगस्त (हि.स.)।

तमलुक हेड पोस्ट ऑफिस में पिछले तीन दिनों से कामकाज पूरी तरह बाधित है। 20 अगस्त को अचानक सर्वर से जुड़ा राउटर जल जाने के कारण इंटरनेट सेवा ठप हो गई। नतीजा, पत्र भेजने से से लेकर बैंकिंग संबंधी सभी कार्य प्रभावित हैं।

इस पोस्ट ऑफिस के अधीन लगभग 62 उप-डाकघर आते हैं, जहां से प्रतिदिन करीब एक करोड़ रुपये का लेन-देन होता है। कामकाज बंद रहने से ग्राहकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

तमलुक अदालत के लॉ क्लर्क सिद्धार्थ मांझी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सिर्फ एक रजिस्ट्री कराने के लिए तीन दिन से चक्कर काट रहा हूं। हर बार सर्वर डाउन का बहाना मिलता है।

स्थानीय निवासी देवकमल दास को भी अपना काम अधूरा छोड़कर लौटना पड़ा।

रेकरिंग डिपॉजिट एजेंटों और खाता धारकों के लिए स्थिति और गंभीर है। महीने के आखिर में जब ग्राहक पैसे निकालना चाहते हैं, तब सेवा ठप रहने से एजेंटों को जवाब देना मुश्किल हो रहा है।

प्रभारी पोस्टमास्टर सुषांतकुमार पाल ने बताया है कि सर्वर राउटर जलने से समस्या आई है। फिलहाल मोबाइल नेटवर्क की मदद से आंशिक सेवाएं शुरू की गई हैं। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक जरूरी चिट्ठियों की बुकिंग हो रही है। जल्द ही नया राउटर लगते ही सभी सेवाएं बहाल हो जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय

 

Page Not Found