संकल्प स्कूल में विद्यार्थियों ने बनाई शादू मिटी से गणेश मूर्ति
मुंबई 23 अगस्त ( हि.स.) । आज शनिवार, 23 अगस्त 2025 को महाराष्ट्र पत्रकार संघ ठाणे और संकल्प इंग्लिश स्कूल द्वारा गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमाएँ बनाने पर एक कार्यशाला और प्रतियोगिता का आयोजन संकल्प इंग्लिश स्कूल सावरकर नगर,
Students made Ganesh idols from shadu clay


Students made Ganesh idols from shadu clay


मुंबई 23 अगस्त ( हि.स.) । आज शनिवार, 23 अगस्त 2025 को महाराष्ट्र पत्रकार संघ ठाणे और संकल्प इंग्लिश स्कूल द्वारा गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमाएँ बनाने पर एक कार्यशाला और प्रतियोगिता का आयोजन संकल्प इंग्लिश स्कूल सावरकर नगर, ठाणे में किया गया। इस गतिविधि में कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं गढ़ी।

कार्यक्रम में महाराष्ट्र पत्रकार संघ ठाणे और संकल्प इंग्लिश स्कूल के अध्यक्ष डॉ. राज परब, उपाध्यक्ष और प्राचार्य डॉ. ज्योति परब, सचिव निशिकांत महांकल के साथ-साथ पत्रकार संघ के जिला संपर्क प्रमुख, सेवानिवृत्त प्रोफेसर और राज्य सरकार के आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ. प्रकाश माली, वरिष्ठ समाजसेवी माणिक पाटिल, राज्य संपर्क प्रमुख राजेंद्र गोसावी, सहसचिव सुश्री साक्षी परब, सदस्य सुश्री साईराज परब, प्रचार प्रमुख श्रीमती प्रणाली गिरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

विद्यार्थियों को पर्यावरण अनुकूल शाडू मिट्टी से गणेश प्रतिमाएँ बनाने का तरीका सिखाया गया। कार्यशाला का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक, महाराष्ट्र राज्य सरकार के आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित और स्पैरोताई फाउंडेशन के सदस्य श्री लीलाधर महाजन ने किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. प्रकाश माली और कलाप्रेमी रवींद्र शिम्पी ने कृतियों का गहन परीक्षण किया और कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित थे। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के प्रेरक विचारों ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया।

इस कुशल पहल के माध्यम से, इंग्लिश स्कूल भारतीय संस्कृति और परंपरा के संरक्षण के अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है। इससे इस विद्यालय के विद्यार्थियों के कौशल विकास में सहायता मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा