Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर स्थित रानी दुर्गावती कॉलेज में आज शनिवार को साइबर सुरक्षा, यातायात सुरक्षा एवं नशामुक्ति विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर, प्रचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह, महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी, व्याख्यातागण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह के द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने बतौर मूख्य वक्ता उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रही हैं, इसलिए प्रत्येक छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। उन्होनें ऑनलाइन ठगी व डिजिटल अरेस्ट पर विस्तृत व्याख्यान देने के साथ इससे बचने के उपाय भी बताया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा साइबर अपराध व धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिये शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साइबर अपराध से बचाव हेतु सुरक्षित पासवर्ड, ओटीपी साझा न करना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना, तथा ऑनलाईन ठगी से सतर्क रहने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से नशामुक्त जीवन जीने का आह्वान किया। नशामुक्ति पर विद्यार्थियों को मानसिक, सामाजिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उन्होंनें विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने तथा हेलमेट, सीटबेल्ट, निर्धारित गति सीमा और यातायात संकेतों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं सुरक्षित ड्राइविंग के व्यावहारिक उपाय भी बताया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने यूपीएससी.परीक्षा के दौरान की गई तैयारी व व्यक्तिगत जीवन के अनुभव को साझा करते हुए छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिये प्रेरित भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों के व्यतिव निर्माण एवं समाज में जागरूकता लाने के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।
कार्यक्रम के समाप्ति उपरांत पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर के द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक कमलेश परमार, महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी, अतिथिगण, व्याख्यातागण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय