विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की दी जानकारी
पौड़ी गढ़वाल, 23 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी की क्षेत्रीय केंद्र की प्रचार प्रसार टीम ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर में विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया। इस दौरान विश्व
विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की दी जानकारी


पौड़ी गढ़वाल, 23 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी की क्षेत्रीय केंद्र की प्रचार प्रसार टीम ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर में विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया। इस दौरान विश्वविद्यालय की कार्य विधि और उसका परिचय प्रतिभागियों को कराया।

इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक प्रोफेसर एमसी पुरोहित द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की कार्य विधि और उसका परिचय प्रतिभागियों को कराया। बीएड विशेष शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम समंवयक डा. सिद्धार्थ पोखरियाल द्वारा नई शिक्षा नीति में दूरस्थ शिक्षा के पाठ्यक्रमों की उपयोगिता और उसके लाभ के विषय में जानकारी दी।

पौड़ी क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकिया और पाठ्यक्रमों के बारे में सभी प्रतिभागियों को बताया। टीम के सदस्य सहायक प्राध्यापक तरुण नेगी ने मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा कौशल विषय से संबंधित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह