Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 23 अगस्त (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सौजन्य से ‘कॉमर्स कनेक्ट-इंडक्शन कार्यक्रम’ का आयोजन विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में किया गया। यह कार्यक्रम नए सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया।इस अवसर पर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार काे अपने संदेश में कहा कि नए विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय एक नई यात्रा की शुरुआत है। गुजविप्रौवि न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यहां विद्यार्थियों को शोध, नवाचार, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास का अवसर प्राप्त होता है। वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा डा. निधि तुरान ने अभिविन्यास (ओरिएंटेशन) संबोधन देकर विद्यार्थियों का स्वागत किया और विभाग की गतिविधियों से अवगत कराया। एचएसबी के डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल ने ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को अपनाने’ विषय पर प्रेरणादायी विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि ज्ञान ही वह शक्ति है जो जीवन में सही दिशा दिखाती है। अत: विद्यार्थियों को अपनी बुद्धि और विवेक बढ़ाने के लिए निरंतर सीखते रहना चाहिए।एनएसएस समन्वयक डा. महाबीर प्रसाद ने ‘मानवता की सेवा में एनएसएस की दृष्टि’ विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई और उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। एनसीसी समन्वयक प्रो. राजीव कुमार ने एनसीसी की भूमिका को ‘सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण’ के रूप में विद्यार्थियों के सामने रखा।खेल निदेशक डा. शशि लूथरा ने ‘स्पोर्टस फॉर लाइफ’ विषय पर विचार सांझा किए। वहीं, उप पुस्तकालयाध्यक्ष डा. नरेन्द्र चौहान ने विद्यार्थियों को ‘पुस्तकालय सेवाओं और संसाधनों’ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी की। उद्यमिता एवं स्टार्टअप पर केंद्रित सत्र में एमएमटीटीसी की निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक सच्चा उद्यमी वही है, जो समाज की समस्याओं को पहचानकर उनके समाधान के लिए नए विचार और नए अवसर पैदा करे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर