Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इस्लामाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के सेना प्रमुख (सीओएएस) फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अशांत प्रांत बलोचिस्तान के तुरबत की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सरफराज बुगती और तुरबत नागरिक प्रशासन के प्रतिनिधियों से बातचीत कर प्रांत के हालात का जायजा लिया। डाॅन अखबार ने यह जानकारी रेडियो पाकिस्तान द्वारा शनिवार को प्रसारित रिपोर्ट के हवाले से दी है।
डाॅन के अनुसार, यात्रा के दौरान मुनीर ने बलोचिस्तान की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों में सेना के अटूट समर्थन की पुष्टि की। अधिकारियों के अनुसार, संघीय सरकार ने कई बार बलोचिस्तान के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इस में बुनियादी ढांचे की भारी कमी है। यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। जून में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक बताया था।
फील्ड मार्शल मुनीर ने स्थिति में बदलाव के लिए नागरिक-सैन्य संयुक्त प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सेना की कोशिश सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को पटरी पर लाना है। मुनीर ने इस दाैरान सैनिकों से भी बातचीत की।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह बलोचिस्तान कैबिनेट ने सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से नए पुलिस थानों की स्थापना की घोषणा की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार