Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए स्टेडियम से सात खिलाड़ियों का हुआ चयन
नारनौल, 23 अगस्त (हि.स.)। जिले के नांगल चौधरी खंड के धोलेडा गांव के खेल परिसर को एक नया जीवन मिला है। सरकार ने इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार करवाकर इसे एक बार फिर खिलाड़ियों के लिए तैयार किया। साथ ही खेल विभाग ने एक कोच की नियुक्ति की जिससे ग्रामीण बच्चों को पेशेवर मार्गदर्शन मिलने लगा। अब यहां 400 मीटर का ट्रैक भी तैयार किया जा रहा है ताकि यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं तक देश का नाम रोशन कर सके।
धोलेडा खेल स्टेडियम की सफलता की कहानी केवल सरकारी प्रयासों की नहीं बल्कि गांव के लोगों की सामुदायिक भावना का भी प्रमाण है। गांव के युवाओं ने भी जिम्मेदारी संभाली।
2022 में एक स्पोर्ट्स ट्रस्ट बनाया जो स्टेडियम की देखभाल, हरियाली बनाए रखने और साफ-सफाई का जिम्मा लेता है। इस सामुदायिक भागीदारी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अपनी योजनाओं का और विस्तार किया। 2024 में वॉलीबॉल नर्सरी और 2025 में तैराकी नर्सरी की शुरुआत की गई जहां 25 बच्चों को हर महीने दो हजार रुपये डाइट मनी दी जाती है। यह आर्थिक मदद बच्चों के पोषण और उनके खेल प्रदर्शन में सीधे तौर पर सुधार ला रही है। हरियाणा उदय मुहिम के तहत पुलिस विभाग भी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए नियमित रूप से यहां आता है जिससे उनमें अनुशासन और आत्मविश्वास पैदा होता है।
अब धोलेडा खेल स्टेडियम आसपास के आठ से 10 गांवों के बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। यहां के खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि कई युवा स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरियों में जगह बना रहे हैं।
वॉलीबॉल खिलाड़ी चेतन (अंडर-19) ने शनिवार को बताया कि हरियाणा सरकार से हमें डाइट मनी के रूप में दो हजार रुपये प्रति महीना मिलता है जिससे हमारी सेहत बेहतर रहती है। इस खेल ग्राउंड में हम यहां नियमित रूप से अच्छे माहौल और सुविधाओं के साथ कोच अंकुश की मौजूदगी में तैयारी करते हैं।
तैराकी खिलाड़ी अनुराग व अर्जुन (अंडर-17) का कहना है हरियाणा सरकार की योजना से खेल में रुचि, प्रदर्शन और हेल्थ में सुधार हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला