मुरादाबाद के मंडलायुक्त को उप्र सरकार ने मूल सिक्किम कैडर के लिए किया रिलीव
10 साल से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर थे 2005 बैच के आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह मुरादाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। चार साल से उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने मूल सिक्किम कैडर के लिए रिलीव कर दिया
मुरादाबाद के निवर्तमान मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह


10 साल से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर थे 2005 बैच के आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह

मुरादाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। चार साल से उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने मूल सिक्किम कैडर के लिए रिलीव कर दिया है। नियुक्ति विभाग ने प्रतिनियुक्ति की समाप्ति पर नियमानुसार मिलने वाले 60 दिन का अवकाश भी उनके लिए स्वीकृत कर दिया है। 10 साल से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर रहे।

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री माेहम्मद आजम खां पर कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में आए वर्ष 2005 बैच के आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह वर्ष 2015 फरवरी माह में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश में आए थे। यूपी में वह बुलंदशहर, फतेहपुर और रामपुर के जिलाधिकारी रहे। आन्जनेय कुमार सिंह को 2 मार्च 2021 प्रोन्नति देते हुए से मुरादाबाद का कमिश्नर बनाया गया था। नियुक्ति विभाग ने मुरादाबाद के कमिश्नर का चार्ज मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह को दे दिया है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल