Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 23 अगस्त (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ़ गाँव में शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे कबाड़ी की दुकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।
हरगढ़ निवासी 28 वर्षीय बादी अली पुत्र शहाबुद्दीन रोज की तरह सुबह 10 बजे गाँव स्थित कबाड़ी की दुकान पर काम करने गया था। इसी दौरान दुकान के टिन शेड में करंट प्रवाहित हो रहा था। अनजाने में जैसे ही उसने टिन को छुआ, वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही तड़पने लगा।
आनन-फानन में उसे पीएचसी सर्रोंई ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर पुनीत अग्रवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव घर पहुँचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था।
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि परिवारजन शव का पंचायतनामा या पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा