Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तेहरान, 23 अगस्त (हि.स.)। ईरान के सिस्तान-बलोचिस्तान प्रांत के ईरान शहर के पास दमन इलाके में सशस्त्र आतंकवादियों ने दो सुरक्षा वाहनों पर हमला कर कम से कम पांच पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी। आतंकवादी समूह जैश अल-अदल ने हमले की जिम्मेदारी ली है। समूह ने बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने पुलिस गश्ती दल (फराजा) के मारे गए कर्मियों से हथियार छीन लिए।
द बलोचिस्तान पोस्ट की खबर के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादियों ने दमन के मुख्य राजमार्ग से गुजर रहे सुरक्षा काफिले को निशाना बनाया। आतंकवादियों के खून-खराबा करने के बाद ईरान शहर और उसके आसपास खासकर दमन और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना और मेहर के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी ईरान के खाश-ईरान शहर रोड पर दो पुलिस वाहनों पर शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में पांच पुलिस अधिकारी मारे गए। सिस्तान-बलोचिस्तान प्रांत का ईरान शहर शहर प्रांत की राजधानी जाहेदान से 337 किलोमीटर दूर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद