Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर में ’संस्कृति बोध परियोजना’ का शुभारम्भ
प्रयागराज, 23 अगस्त (हि.स.)। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गंगापुरी में शनिवार को ’संस्कृति बोध परियोजना अभियान’ का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने कहा कि संस्कृति केवल हमारी परम्परा नहीं, बल्कि हमारी पहचान है। छात्रों को आधुनिक ज्ञान के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक जड़ों को भी मजबूती से थामे रखना चाहिए।
इस विशेष अवसर पर एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में मुख्य अतिथि द्वारा ’संस्कृति ज्ञान परीक्षा’ पुस्तक का विमोचन हुआ। उन्होंने सभी को इस पुस्तक के गहन अध्ययन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यह केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति को गहराई से समझने का एक माध्यम है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने अपने स्वागत भाषण में भैया-बहनों को भारतीय संस्कृति के गौरव और महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में भैया-बहनों को अपने अभिभावकों को भी इस सांस्कृतिक अभियान से जोड़ने की अपील की गई।
मीडिया प्रभारी दीपक मिश्र ने बताया कि यह पहल विद्यालय के छात्रों में सांस्कृतिक मूल्यों और संस्कारों को स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन में बेबिका, जनार्दन दुबे, लक्ष्मी नारायण, प्रवीण और अभय सहित समस्त आचार्यगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र