Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आज के दौर में बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग बेहद जरूरी : रीटा मलिकसेल्फ डिफेंस कोच रोहतास कुमार ने छात्राओं को दिया नि:शुल्क प्रशिक्षणहिसार, 23 अगस्त (हि.स.)। राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुलिस लाइन सेक्टर 16-17 में छात्राओं के लिए एक सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सेल्फ डिफेंस कोच ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट रोहतास कुमार ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया। यह शिविर स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती रीटा मलिक के देख-रेख में आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका श्रीमती रीटा मलिक के अलावा शिक्षिकाएं मुन्नी, सुशीला व निताक्षी भी मौजूद रहीं। इसके साथ ही स्कूल में जेबीटी की ट्रेनिंग लेनी पहुंची युवतियों को भी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई।स्कूल प्रिंसिपल ने शनिवार काे कहा कि आज के दौर में जब बेटियों के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं तो उन्हें अपनी सुरक्षा खुद करने में निपुण होना जरूरी है। इसके लिए सभी लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए ताकि वे विपरीत समय में खुद असामाजिक तत्वों का मुकाबला कर उन्हें धूल चटा सकें। इसी उद्देश्य से स्कूल में यह प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है ताकि छात्राओं की खुद की सुरक्षा के मामले में आत्म निर्भर हो सकें। उन्होंने बताया कि शिविर में कक्षा पहली से पांचवीं तक की 131 छात्राओं ने भाग लिया।कोच रोहतास कुमार ने बताया कि आज हमारे सामने हर दिन बेटियों के साथ अत्याचार के नए-नए मामले आ रहे हैं जिन्हें देखकर मन व्यथित होता है। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग इसलिए बेहद जरूरी है क्योंकि सेल्फ डिफेंस की कुछ टेक्निक्स ऐसी हैं जो सामने वाले व्यक्ति को पल भर में चित्त कर सकी हैं और इन्हें सीखने में भी अधिक समय नहीं लगता। किसी भी विपरीत परिस्थिति में लड़कियां इन तकनीकों का इस्तेमाल करके अपना बचाव कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि सेल्फ डिफेंस सोसायटी का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को यह ट्रेनिंग देना और इसके प्रति जागरुक करने का है। अभी तक लाखों लड़कियों/महिलाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला की छात्राओं ने इस शिविर में बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया और अच्छे से सभी टेक्निक्स को सीखा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर