Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दमोह, 23 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना टिकिटों के विक्रय करने के मामले में दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शनिवार को पांच कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाई की है। इन सभी दोषी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है एवं मुख्यालय से हटा दिया गया है।
विदित हो कि गत 1 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत एक विशेष यात्री गाड़ी कामाख्या देवी की यात्रा के लिये रवाना हुई थी। जिसमें अपात्र लोगों को तीर्थ यात्रा योजना का लाभ पहुंचाने एवं पात्रों को योजना का लाभ मिलने वंचित करने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर लोगों के द्वारा जो आपत्तियां उठाई गयी थीं वह काफी चर्चाओं में लगातार बनी रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुये कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जांच के आदेश दिये थे। यह जांच लगभग 6 माह से अधिक समय तक चली। जिसमें पांच कर्मचारी स्पष्ट रूप से दोषी पाये गये हैं जिनके विरूद्ध कार्यवाई की गयी है।
मामला यह है कि मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना में गोलमाल करने के मामले में कलेक्टर कोचर ने 9 जनवरी 2025 को अपर कलेक्टर श्रीमती मीना मसराम दमोह की अध्यक्षता में गठित जांच समिति द्वारा 6 माह तक एक-एक बिन्दु को लेकर जांच की एवं 6 अगस्त 2025 को संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें इन्होने माना कि कामाख्या देवी दर्शन के लिये गयी यात्रा में 16 अपात्रों को लाभ पहुंचाया गया है, हालांकि पूर्व की यात्राओं में भी इसी प्रकार की गडबडी करने के मामले सामने आये थे। कुछ व्यक्तियों के लभगभ यात्राओं में जाने के मामले की भी सामने आये जिसको लेकर कलेक्टेड के कुछ अधिकारियों की आपत्ति लेने के बाद भी यात्रा पर जाने के लिये जुगाड लगाने वाले चेलेंज करते देखे गये थे जिसको लेकर कलेक्टेड में चर्चायें व्यक्ति के हौंसलों को लेकर बनी रही थी। कार्यवाई के बाद अनेक प्रश्न इस बात के उठ रहे है कि यात्रा में जिन अपात्र लोगों को लाभ मिला या जिन्होने लाभ दिलाया क्या यह राशि उनसे वसुली जायेगी
इन्होने किया गोलमाल जिन पर गिरी गाज-
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 01 जनवरी 2025 को दमोह से कामाख्या देवी दर्शन के लिये जिन 16 अपात्र यात्रियों को लाभांवित पांच कर्मचारियों के द्वारा किया गया उनके विरूद्ध कार्यवाई की गयी है। उनमें प्रेमनारायण सारथी सहायक ग्रेड 03 कलेक्टेड दमोह, धरम सिंह परस्ते राजस्व निरीक्षक पथरिया वर्तमान में दमयंती नगर दमोह, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर पटवारी दमोह,वीर विक्रम अहिरवार पटवारी दमयंती नगर दमोह एवं दशरथ पटेल सचिव जनपद पंचायत पथरिया। इन सभी को मुख्यालय से हटा दिया गया है जिनमेें प्रेमनारायण सारथी को हटा, धरमसिंह परस्ते को हटा, शेलेन्द्र सिंह ठाकुर को तेंदूखेडा,वीर विक्रम अहिरवार को जबेरा एवं दशरथ पटेल को पथरिया अटेच किया गया है। सूत्रों की माने तो पूर्व की यात्राओं के मामले में भी जांच कराने की योजना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसमें लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों पर भी गाज गिरेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव