Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 23 अगस्त (हि.स.)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान एवं हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व सदस्य एवं गुरुद्वारा साहिब गोबिंद नगर के सेवादार सरदार सुखसागर सिंह ने गुरुद्वारा साहिब गोबिंद नगर डाबड़ा चौक के पास हो रही एक गंभीर उपद्रवी एवं गैरकानूनी गतिविधि के संबंध में एक शिकायत एसपी हिसार को भेजकर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम, चीफ सैके्रटरी, नारकोटिक्स विभाग, केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इसकी शिकायत भेजी है। सरदार सुखसागर ने शनिवार काे बताया कि गुरुद्वारा के पास एक दुकान है जिस पर कोई नाम नहीं लिखा है जहा पर कुछ लोग दिन भर हुक्का और तंबाकू जलाते रहते हैं जिसके धुएं और दुर्गंध से गुरुद्वारा परिसर की पवित्रता गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है और श्रद्धालुओं तथा स्थानीय निवासियों को भी इससे भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। सरदार सुखसागर ने बताया कि इसके अलावा इस दुकान के लोग दिन भर बाहर खुलेआम आग जलाते हैं, जिससे वायु प्रदूषण होता है और घनी व भीड़-भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा को लेकर और आग का खतरा पैदा होता है। शाम के समय यहां शराब का सेवन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उक्त दुकान के लोगों को कई बार रोका गया है लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं और उनका सार्वजनिक स्थल पर हुक्का पीना व नशा करके धार्मिक स्थल की पवित्रता को भंग करना जारी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के कानून के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों विशेषकर धार्मिक स्थानों पर हुक्का, तंबाकू की बिक्री और सेवन प्रतिबंधित है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है जो न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं बल्कि किसी धार्मिक स्थल का भी अनादर करते हैं। उन्होंने एसपी हिसार से मांग की कि उक्त व्यक्ति जो दिन भर हुक्का पीकर गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता को भंग करते हैं और प्रदूषण फैलाते हैं उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर