Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 23 अगस्त (हि.स.)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाई गई है। यह प्राथमिकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो नेताओं द्वारा कराई गई है।
उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर में भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने सदर बाजार थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि राजद के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर शुक्रवार को एक पोस्ट जारी किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। साथ ही उनकी फोटो का उपयोग भी किया गया है, जिससे जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
महाराष्ट्र में भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धारा जैसे धारा 196(1)(ए)(बी), 356(2)(3), 352, 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गढ़चिरोली के भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि गयाजी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की सभा थी। उसी सभा की पृष्ठभूमि में तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कार्टून साझा किया।
गढ़चिरोली विधायक ने कहा कि पोस्ट में प्रधानमंत्री की गया जी रैली को जुमलों की दुकान बताया गया । साथ ही एक गाना भी पोस्ट किया गया है। तेजस्वी की पोस्ट में लाठीचार्ज जैसी बातें भी दर्शाई गई हैं। यह कहीं न कहीं हमारे संविधान के अनुरूप नहीं है। गढ़चिरोली का एक जागरूक नागरिक और विधायक होने के नाते मैंने आज (शनिवार को) थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। हमारी मांग है कि इस मामले से जुड़ी हर बात की जांच की जाए और अगर उन्होंने कोई अपराध किया हो, तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
इस बबात तेजस्वी यादव ने बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में एफआईआर से कौन डरता है? 'जुमला' शब्द कहना भी अपराध हो गया है? सच बोलने से ये लोग घबराते हैं। लोगों को सच बोलने से तकलीफ होती है। हम किसी एफआईआर से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते 22 अगस्त को प्रधानमंत्री का बिहार दौरा था। इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी। 11 साल अपनी (केंद्र) और 20 वर्षों की राजग (बिहार) सरकार के सालों का हिसाब दो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी