Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 23 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल की राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस इकाई ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय वृक्षारोपण शिविर आयोजित किया। एक पौधा मां के नाम थीम पर आधारित इस शिविर का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, मातृभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना तथा छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी विकसित करना था। शिविर में महाविद्यालय के 50 एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा रोपित किया, जो पर्यावरण और पारिवारिक मूल्यों को जोड़ने का प्रतीक बना।
शिविर का आयोजन महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में किया गया जो जिला मंडी हिमाचल प्रदेश में स्थित है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष ठाकुर के मार्गदर्शन और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्रोफेसर संजीव कुमार के नेतृत्व में संपन्न इस कार्यक्रम ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सेवा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर सुबह 9 बजे आरंभ हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला। उद्घाटन समारोह में प्राचार्य डॉ. ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और मां के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि कार्यक्रम अधिकारी ने शिविर के उद्देश्यों की व्याख्या की। छात्रों ने मां पर आधारित कविताओं और गीतों से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य गतिविधि वृक्षारोपण रही, जिसमें 50 स्वयंसेवकों लगभग 35 छात्राएं और 15 छात्रों ने महाविद्यालय परिसर, और सड़क किनारों पर 50 पौधे रोपित किए।
स्वयंसेवकों को रोपण की सही तकनीक सिखाई गई जिसमें गड्ढा खोदना, खाद डालना और पानी देना शामिल था। प्रत्येक पौधे को मां के नाम समर्पित कर भावनात्मक जुड़ाव स्थापित किया गया, जो पौधों की दीर्घकालिक देखभाल सुनिश्चित करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा