पीएम आवास की दूसरी किस्त के बदले 11 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक सचिव
पी एम आवास की दूसरी क़िस्त के बदले 11 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया
पी एम आवास की दूसरी क़िस्त के बदले 11 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया


उज्जैन, 23 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन की लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को आगर मालवा जिले में 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

आवेदक राजेश दांगी निवासी ग्राम कंवराखेड़ी तहसील सुसनेर जिला आगर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त, उज्जैन आनंद कुमार यादव को शिकायत की थी कि उसके भाई बालचंद डांगी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ था जिसकी एक किस्त ₹ 25000 प्राप्त हो चुकी थी तथा अगली किस्त जारी करने के एवज में कर्मचारी द्वारा 15,000 रुपए की मांग कर रहा है। जिसमें से 4000 रु शिकायत सत्यापन के दिन ले लिए। शनिवार को ट्रैप आयोजित कर भगवान सिंह सोंधिया सहायक सचिव ग्राम पंचायत कंवराखेड़ी तहसील सुसनेर जिला आगर मालवा को आवेदक से 11,000 रु रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों शनि मंदिर उज्जैन से पकड़ा गया है। रिश्वत राशि आरोपी की पेंट की जेब से बरामद की गई है!

इस पूरी कार्यवाही में लोकायुक्त डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हिना डावर, का.वा.प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक श्याम शर्मा, सहायक ग्रेड-3 रमेश डावर, आरक्षक संदीप राव कदम, आरक्षक उमेश जाटव।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल