सोनीपत: मुख्यमंत्री 76वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव में होंगे शामिल
सोनीपत, 23 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के आईएमटी खरखौदा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 24 अगस्त (रविवार) को 76वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होकर पौधरोपण करें
सोनीपत: उपायुक्त सुशील सारवान


सोनीपत, 23 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के आईएमटी खरखौदा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के

तहत 24 अगस्त (रविवार) को 76वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होकर पौधरोपण करेंगे और

लोगों को अधिक से अधिक पाैधरोपण के लिए प्रेरित करेंगे।

उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन ने कार्यक्रम

की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। महोत्सव के दौरान 5 एकड़ भूमि पर 20 हजार पौधे लगाए

जाएंगे। विशेषज्ञों के अनुसार इन पौधों के विकसित होने पर प्रतिदिन लगभग 230 लाख लीटर

ऑक्सीजन वातावरण में उपलब्ध हो सकेगी।

पौधरोपण में नीम, पीपल, बड़, शीशम, जामुन, गुलमोहर, शहतूत,

बेरी, गुड़हल, तुलसी, नींबू, कढ़ी पत्ता, अमरूद, आम, आंवला, अमलतास सहित औषधीय, धार्मिक,

छायादार और फलदार पौधे शामिल होंगे। इस पहल से न केवल पर्यावरण को स्वच्छ हवा मिलेगी, बल्कि हरियाली बढ़ने के साथ तितलियों और परागकण फैलाने वाले कीट-पतंगों को प्राकृतिक

आवास भी मिलेगा। वन महोत्सव की अध्यक्षता हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणी

मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे। सहकारिता, जेल एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा, भाजपा

प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और संत निरंकारी मिशन के महासचिव सुखदेव सिंह विशिष्ट

अतिथि होंगे। इसके अतिरिक्त राई से विधायक कृष्णा गहलावत, गन्नौर से विधायक देवेन्द्र

कादियान, सोनीपत से विधायक निखिल मदान और खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा भी कार्यक्रम

में मौजूद रहेंगे। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वे महोत्सव में भाग लेकर

अपने नाम से एक पौधा जरूर लगाएं, ताकि एक पेड़ मां के नाम अभियान को जन आंदोलन बनाया

जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना