Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि उन्हें तूफानों से जूझने की आदत है और किसी भी आसुरी शक्ति से नहीं डरती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपनी भागदौड़, प्यार और आशीर्वाद देकर उन्हें शाक्तियों का अंबार बना दिया है। यह बातें मुख्यमंत्री ने शनिवार को श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के 99वें वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। समारोह कॉलेज के श्रीधर आडिटोरियम में हुआ।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान शिक्षकों और छात्रों से संवाद किया और सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को ढेरों शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एशिया के सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेज का यह गौरवशाली सफर हम सबके लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज जीवन की यादें सचमुच सुनहरी होती हैं। चाहे जीवन में हम कितनी भी ऊंचाइयां क्यों न छू लें, वे दिन हमेशा मन में ताजा रहते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रही हूं, इसलिए आज यह वातावरण मुझे अपने ही पुराने दिनों में लौटा ले गया। उन्होंने आज के युवाओं से अपील है कि अपने जीवन का एक हिस्सा राष्ट्र के उत्थान के लिए जरूर समर्पित करें। उन्होंने सभी से मिलकर एक नई, बेहतर और सशक्त दिल्ली बनाने की अपील की है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव