Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरंग/रायपुर 23 अगस्त (हि.स.)। सतनामी समाज की आस्था का पावन केंद्र और परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की कर्मभूमि भण्डारपुरी धाम में गुरुद्वारा (मोतीमहल) निर्माण हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 17 करोड़ 11 लाख 22 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह राशि महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर से 21 अगस्त काे जारी किया गया है। यह ऐतिहासिक निर्णय सतनामी समाज के गुरु एवं आरंग विधायक, कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन गुरु खुशवंत साहेब की पहल, मांग और निरंतर प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है।
आरंग विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के कार्यालय से आज शनिवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व में आरंग नगर में आयोजित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने यह महत्वपूर्ण घोषणा की थी। यह प्रशासकीय स्वीकृति आने वाले समय में भण्डारपुरी धाम को भव्य और दिव्य स्वरूप प्रदान करेगी, जिससे समाज के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊर्जा मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल