Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलिया, 23 अगस्त (हि.स.)। जनपद के संतोष तिवारी वैश्विक कम्पनी ईओएस स्टील लिमिटेड के मिडिल ईस्ट और अफ्रीका क्षेत्र का नेतृत्व संभालेंगे। सालाना पांच करोड़ के पैकेज पर मिडिल ईस्ट और अफ्रीका क्षेत्र में नेतृत्वकर्ता की भूमिका मिलने पर जिले वासियों में खुशी की लहर है।
बलिया जिले के छितौनी-छाता गांव से निकलकर संतोष तिवारी ने इस्पात उद्योग की दुनिया में इतिहास रच दिया है। हाल ही में उन्हें ईओएस स्टील लिमिटेड (एसजीएक्स-लिस्टेड पब्लिक कम्पनी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिडिल ईस्ट और अफ्रीका क्षेत्र नियुक्त किया गया है। यह उपलब्धि न केवल बलिया बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
संतोष तिवारी का सालाना वेतन पैकेज पांच करोड़ रुपये है, जो उनकी मेहनत, प्रतिबद्धता और पेशेवर योग्यता का प्रमाण है। संतोष तिवारी का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ। वे पाँच भाइयों में सबसे छोटे हैं। साधारण पारिवारिक परिवेश में पले-बढ़े संतोष ने साबित किया कि कठिन परिस्थितियाँ सफलता की राह में बाधा नहीं बनतीं, बल्कि व्यक्ति को और अधिक दृढ़ संकल्पित करती हैं। संतोष तिवारी का मानना है कि परिवार का सहयोग, आशीर्वाद और संस्कार ही उनकी सफलता की असली पूँजी है।
संतोष तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत भारत की शीर्ष इस्पात कम्पनियों से की। जेएसडब्लू स्टील, भूषण स्टील और एशियन कलर कोटेड कोटेड स्टील में उन्होंने उच्च पदों पर रहते हुए अपनी पहचान एक कुशल और दूरदर्शी प्रबंधक के रूप में बनाई। इसके बाद उन्होंने रुफिंग ग्रुप उगांडा में चीफ टेक्नोलाजी टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उनकी रणनीतिक सोच, कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें ईओएस स्टील लिमिटेड जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित संगठन तक पहुँचाया। संतोष तिवारी ने कहा कि वे मिडिल ईस्ट और अफ्रीका क्षेत्र में इस्पात उत्पादन और निर्माण परियोजनाओं की योजना, क्रियान्वयन और संचालन का नेतृत्व करेंगे। उनका फोकस विशेष रूप से नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता सतत विकास और पर्यावरणीय जिम्मेदारी, वैश्विक प्रतिस्पर्धा और रणनीति है। उनका मानना है कि वैश्विक स्तर पर स्टील उद्योग की मांग और चुनौतियाँ दोनों तेजी से बदल रही हैं। ऐसे में संगठनों को नवाचार और दक्षता पर जोर देकर ही आगे बढ़ना होगा।
स्टील उद्योग में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले संतोष तिवारी के नेतृत्व में ईओएस स्टील लिमिटेड को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। संगठन की परिचालन दक्षता और उत्पादन क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। कम्पनी वैश्विक स्तर पर विस्तार और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।
संतोष तिवारी की यह उपलब्धि बलिया ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात है। संतोष का प्रतिष्ठित कम्पनी के सीईओ के पद तक पहुँचना न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह प्रेरणा का स्रोत भी है कि छोटे कस्बों और गाँवों से निकलने वाले युवा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व की भूमिका निभा सकते हैं। उनकी कहानी भारत के उन लाखों युवाओं के लिए मार्गदर्शन है, जो अपनी मेहनत और ईमानदारी से जीवन में ऊँचाइयाँ छूना चाहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी