Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नदिया, 23 अगस्त (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नटना फॉरवर्ड सीमा चौकी पर तैनात 56वीं बटालियन बीएसएफ के जवानों ने तस्करी की एक कोशिश नाकाम करते हुए तस्करों के चंगुल से एक दुर्लभ जंगली बिल्ली (अफ्रीकी सर्वल बिल्ली होने का संदेह) को छुड़ाया।
22 अगस्त को तड़के, नटना फॉरवर्ड सीमा चौकी के बीएसएफ जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 5-6 तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो बांग्लादेश से भारतीय क्षेत्र में आने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ जवानों ने उन्हें चुनौती दी और उनकी ओर दौड़ पड़े। बीएसएफ जवानों को आते देख तस्कर घबरा गए और घनी वनस्पति का फायदा उठाकर बांग्लादेश की ओर भाग गए।
बीएसएफ जवानों ने तुरंत इलाके की गहन तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान, लकड़ी के बक्से के अंदर एक दुर्लभ जंगली बिल्ली (अफ्रीकी सर्वल बिल्ली होने का संदेह) जीवित पाई गई।
बचाई गई बिल्ली को सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित वन विभाग कार्यालय को सौंप दिया गया।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण वन्यजीव तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय