Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
करोड़ों की हेरोइन व ड्रोन बरामद
चंडीगढ़, 23 अगस्त (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर अभियान चलाकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान एक ड्रोन और दो किलो हेरोइन भी बरामद की गयी है।
सीमा सुरक्षा बल की ओर से शनिवार को बताया गया कि अमृतसर और फाजिल्का क्षेत्र में यह अभियान चलाया।फाजिल्का में बीएसएफ जवानों ने ढाणी मांग सिंह वाला के पास खेतों से 529 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई थी।
बीएसएफ के अनुसार अमृतसर में भी सीमा पर एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रोरनवाला खुर्द में 1.160 किलोग्राम हेरोइन ले जा रहे एक डीजेआई माविक 4 प्रो ड्रोन को जब्त किया है।
बीएसएफ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ और पुलिस ने जाल बिछाया और यहां से दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। आरोपितों की पहचान सुनील राय और मंगलदीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों अरनीवाला के रहने वाले हैं। दोनों हेरोइन लेकर जा रहे थे, तभी पुलिस और बीएसएफ ने उन्हें दबोच लिया। फिलहाल मामले की आगे जांच की जा रही है और पूरे इलाके में खोजी अभियान चलाया जा रहा है।
-------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा